नई ‌‌‌‌‌‌इबारत

बुधवार, 22 अगस्त 2018

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का अस्थिकलश ईटखेड़ी से होगा रवाना

पुष्पांजलि अर्पित कर पार्वती नदी में होगा विसर्जन भोपाल। प्रदेश की जीवनदायनी नदी पार्वती नदी में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश विसर्जित करने गुरुवार प्रात: 10 बजे राजधानी के ईंटखेड़ी ग्राम पंचायत से यात्रा निकलेगी। अस्थिविसर्जन यात्रा में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री, मंत्री रामपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद मनोहर उंटवाल, प्रदेश मंत्री पंकज जोशी शामिल होंगे। अस्थि कलश के दर्शन एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक-धार्मिक जन उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा, भूपत मीणा ने देते हुए बताया कि युग पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश पर श्रद्धा के फूल अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी नागरिक भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा ईंटखेड़ी से ग्राम पंचायत गोलखेड़ी, निपानिया, रतूआ, हर्राखेड़ा होते हुए बैरसिया पहुंचेगी। जहां से ग्राम पंचायत रूनाहा होते हुए पार्वती नदी पहुंचेगी। जहां विधि-विधान के साथ अस्थिकलश का विसर्जन किया जाएगा।

2 साल बाद विधायक खत्री को आई किसानों की याद

भूमिपूजन के बाद भी नहीं बना विद्युत सब स्टेशन, डीएम को लिखा पत्र रमेश चंद्र जोशी बैरसिया विधायक विष्णु खत्री द्वारा 2 वर्ष पूर्व धूमधाम से 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन कर क्षेत्र के किसानों को 24 घंटे की विद्युत उपलब्धता के सपने दिखाए थे। इन्हीं सपनों को लेकर जी रहे किसानों ने बार-बार विद्युत कम्पनी और अपने क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री के पास बार-बार आवेदन दिया पर क्षेत्र के किसान थक हार कर खामोश हो गए। जब क्षेत्रीय लोगों को कहीं से कोई आशा की किरण नजर नहीं आई तो उन्होंने आंदोलन करने की रणनीति बनाई। उल्लेखनीय है कि बैरसिया क्षेत्र से विधायक चुने गए विधायक विष्णु खत्री ने चुनाव जीतने के बाद विभिन्न कार्ययोजनाओं के भूमिपूजन किए गए थे, परंतु कई योजनाएं जमीनी स्तर से गायब हो गईं। वहीं कई घोषणाएं तो आज तक अमल में नहीं आई हैं। ऐसा ही हुआ क्षेत्र के चंदेरी गांव में जहां 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन तो कर दिया पर आज दिन तक उस स्थान पर कोई कार्य ही शुरू नहीं हुआ। विकास यात्रा के दौरान आई भूमिपूजन की याद उल्लेखनीय है कि विधायक विष्णु खत्री बैरसिया क्षेत्र में अपनी विकास यात्रा के साथ गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं। इस बीच उनका चंदेरी, राताताल, परवलिया, गुनगा, हिनोती आदि ग्रामों में जाने का प्रोग्राम है। इसी बीच उन्होंने विद्युत मंडल के डीएम को चंदेरी गांव में 33/11 केवी सब स्टेशन का कार्य प्रारंभ कर क्षेत्रिय काश्तकारों को इसका लाभ मिल सके। इस संबंध में मुलाकात कर पत्र प्रेषित किया है। जबकि क्षेत्र की जनता सब स्टेशन नहीं लगने से नाराज है। लाम्बाखेड़ा हाईस्कूल बनाने की घोषणा पर अमल विधायक विष्णु खत्री ने क्षेत्र के लाम्बाखेड़ा माध्यमिक स्कूल के एक कार्यक्रम में शिक्षा सत्र 2016 में हाईस्कूल बनाने की घोषणा की थी। क्षेत्र के लोग लगातार इस बाबद् मांग करते रहे। जबकि आसपास में पढऩे वाले छात्र एवं छात्राओं को 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद या तो स्कूल छोड़ देने पड़ता है या फिर करोंद या डीआईजी स्थित स्कूल में प्रवेश लेना को मजबूर होना पड़ता है। इनका कहना है क्षेत्र की जनता लगातार विधायक, ऊर्जा मंत्री और विद्युत वितरण कंपनी के चक्कर खा चुकी है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आ रही है। जबकि इस क्षेत्र में प्राथमिकता से सब स्टेशन बनना था, जिसकी मांग क्षेत्रवासी वर्षों से कर रहे हैं। ऐसे में यदि सब स्टेशन नहीं बन पाया तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करने की रणनीति बना रही है। गोलू यादव सरपंच, ग्राम पंचायत चंदेरी