नई ‌‌‌‌‌‌इबारत

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

गन्ने का रस सेहत के लिहाज से कई प्रकार से है फायदेमंद

*क्यों फायदे मंद है गन्ने का सिरका?*
*बॉडी डिटॉक्स करने में क्यों मददगार है गन्ना?*
*पेट की कई समस्याओं को कैसे दूर कर सकता है गन्ना?*
 *क्या स्किन के लिए भी फायदेमंद है गन्ना?*
*गन्ने का रस सेहत के लिहाज से कई प्रकार से है फायदेमंद*
जानने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए और पढ़िए गन्ने से शरीर को होने वाले फायदे 👇 लाइक जरूर कीजिए https://pradesh24news.com/sugarcane-juice-is-beneficial-in-many-ways-in-terms-of-health/

पानी का छिड़काव कर चने का वजन बढ़ाने पर वेयरहाउस प्रबंधक निलंबित, तीन श्रमिकों को कार्य से हटाया गया

पानी का छिड़काव कर चने का वजन बढ़ाने पर वेयरहाउस प्रबंधक निलंबित, तीन श्रमिकों को कार्य से हटाया गया https://pradesh24news.com/warehouse-manager-suspended-three-workers-removed-from-work-for-increasing-the-weight-of-gram-by-sprinkling-water/

रविवार, 4 सितंबर 2022

निशातपुरा थाने के पास से मोबाइल चोरी

स्कूली छात्र का समोसे कचोरी की दुकान पर से हुआ मोबाइल पार

भोपाल। निशातपुरा थाने के पास कचोरी समोसे की दुकान से स्कूली छात्रों का मोबाइल पार कर लिया। कुछ देर बाद फोन पर बात हुई और उसके बाद मोबाइल को बंद कर लिया गया। मोबाइल सेमसंग ए20 है, जिसका आईएमईआई नंबर ,358358/10,/1933221/8 हैं। जिसकी शिकायत निशातपुरा थाने में की गई है। उल्लेखनीय है कि करोद क्षेत्र में मोबाइल चोरी की वारदात लगातार हो रही है। जिसकी सूचना लगातार थाने पर दी जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन एवं क्राइम ब्रांच की नाकामी से मोबाइल चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोंद क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले सस्ती कीमत पर चोरी के मोबाइल खरीदने एवं बेचने के काम में सक्रिय हैं। सिर हीं मोबाइल के पार्ट्स के लिए भी मोबाइल खरीदतें हैं00:57 AM


व्यक्ति की बजाए आस्था को तिरंगे से जोडऩे का अभियान

 विशेष संपादकीय

‘इंडिया’ को ‘भारत’ बनाने का संकल्प बना घर-घर तिरंगा अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी योजना ‘घर-घर तिरंगा- हर घर तिरंगा अभियान’ जन-जन को जोडऩे के संकल्प के साथ आज हर घर में दिखाई दे रहा है। तिरंगा अभियान चलाने से पूर्व देश के कानून में पिछले 75 सालों से चली आ रही तिरंगा ध्वज के सम्मान के लिए केवल और केवल शासकीय भवनों में तिरंगा ध्वज लगाना और शाम 6 बजे से पूर्व ध्वज को उतारने का क्रम बना हुआ था।  वहीं राष्ट्र के गौरव के साथ आम जन मानस की आस्था इतनी थी कि उसके सम्मान में जहां भी ध्वज का आरोहण होता था वहां सावधान की स्थिति में खड़े होकर जन गण मन अधिनायक वाला राष्ट्रगीत का गायन होता और उतारने के लिए भी राष्ट्र गीत का गायन होता था। आज जब 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भारत के राष्ट्रध्वज को घर-घर लगाने का सपना साकार करने के लिए संकल्प लिया गया है। यह एक ऐसी संकल्पना है कि जिससे जन को जन से जोड़ कर नया भारत बनाने का संकल्प दिखाई दे रहा है। 

संकल्प को पूरा करने के स्वयंसेवी संस्थाओं से लेकर राजनीतिक दलों ने भी पूरा साथ दिया। भारतीय जनता पार्टी के सभी अनुषांगिक  संगठन एवं पार्टी ने रणनीति को अमली जामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए शहर-शहर और ग्राम-ग्राम में जो अलख जगाया वह एक ऐसी किंवदंती साबित हुई है जो किसी भी व्यक्ति और व्यक्तित्व को राष्ट्र से जोडऩे के लिए संकल्प साबित हुआ और सभी वर्ग हिंदू-मुसलमान और सिख, ईसाई सभी हैं भारतवासी के संकल्प को साबित करने के लिए एक ध्वज के नीचे आ गए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी धर्म और आस्था के लोगों को तिरंगा ध्वज की आस्था से जोडऩे के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। प्रदेश पब्लिसिटी समाचार पत्र यह मानता है कि यह संकल्प दुनिया के सामने यह संकल्प दिखाता है कि भारत का जन-जन आस्था एवं धर्म से भले ही अलग-अलग हों पर जब भी राष्ट्र की एकता की बात होगी तो दुनिया भारत और भारत की जनता की एकता एवं अखंडता अक्षुण है, इस पर आंख उठाने तो दूर इसकी और गलत ईरादों से देखना भी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इस अभियान से यह साबित हो रहा है कि ‘इंडिया’ को ‘भारत’ बनाने का घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान जन-जन को जोडऩे का  है।

शनिवार, 9 जुलाई 2022

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2022 में NVS


 अध्यापक बनने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर में टीचर्स के 1616 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 35 साल की उम्र से लेकर 50 साल तक के उम्मीदवार 22 जुलाई तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 44 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
प्रिंसिपल- 12
पीजीटी
जीव विज्ञान 42
रसायन विज्ञान 55
वाणिज्य 29
अर्थशास्त्र 83
अंग्रेजी 37
भूगोल 41
हिंदी 20
इतिहास 23
गणित 26
भौतिकी 19
कंप्यूटर विज्ञान 22
टीजीटी
अंग्रेजी 144
हिंदी 147
गणित 167
विज्ञान 101
सामाजिक विज्ञान 124
टीजीटी (तीसरी भाषा) 343
संगीत शिक्षक 33
कला शिक्षक 43
पीईटी पुरुष 21
पीईटी महिला 31
लाइब्रेरियन 53

योग्यता
प्रिंसिपल : 60% अंकों के साथ पीजी और बी.एड या समकक्ष टीचिंग डिग्री होने के साथ 15 वर्षों का अनुभव।

पीजीटी: कम से कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स या 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड।

टीजीटी: न्यूनतम 50% अंकों के साथ 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स या सभी संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ बैचलर ऑनर्स और उम्मीदवारों को संबंधित विषय में 2 साल का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए। या संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ उम्मीदवारों को संबंधित विषय का 3 साल तक का अध्ययन किया हुआ होना जरूरी है।

संगीत शिक्षक: संगीत संस्थान में 5 साल का अध्ययन या संगीत के साथ ग्रेजुएट या कक्षा 12वीं के साथ संगीत विशारद परीक्षा पास होना चाहिए।

आर्ट टीचर: ड्राइंग/पेंटिंग/स्कल्पचर/ग्राफिक आर्ट्स/क्राफ्ट्स के रूप में आर्ट्स के किसी भी विषय में 12वीं और 4 साल का डिप्लोमा या आर्ट्स के किसी भी विषय में 10वीं और 5 साल का डिप्लोमा जैसे ड्राइंग/पेंटिंग/मूर्तिकला/ग्राफिक आर्ट्स/क्राफ्ट्स या फाइन आर्ट्स में डिग्री होनी चाहिए।
PET: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.P.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
लाइब्रेरियन: लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या 1 साल के डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री।

अधिकतम आयु सीमा
प्रिंसिपल – अधिकतम 50 वर्ष
PGT – अधिकतम 40 वर्ष
TGT – अधिकतम 35 वर्ष
संगीत शिक्षक – अधिकतम 35 वर्ष
कला शिक्षक – अधिकतम 35 वर्ष
PET – अधिकतम 35 वर्ष
लाइब्रेरियन – अधिकतम 35 वर्ष

क्या मिलेगा वेतन
प्रिंसिपल – रु. 78800-209200 रुपए
TGT – रु. 44900-142400 रुपए
PGT – 47600-151100 रुपए
विविध श्रेणी के शिक्षक – रु. 44900-142400 रुपए

चयन की प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू (लाइब्रेरियन को छोड़कर) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

घर छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों का हल्लाबोल







श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास का घेराव कर लिया। इस हालात में श्रीलंकाई राष्ट्रपति को यह फैसला करना पड़ा। यह घटनाक्रम उस वक्त है जब पुलिस ने हजारों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। 

साधना गुप्ता का निधन, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी ;






 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि साधना गुप्ता कुछ समय से बीमार चल रही थीं और उन्हें हाल ही में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।